विशेष लेखन - स्वरूप और प्रकार विशेष लेखन क्या है ? किसी खास विषय पर सामान्य लेखन से हटकर कि किया गया लेखन विषय लेखन कहलाता है। डेस्क किसे कहते है ? समाचार पत्र -पत्रिकाओं रेडियो और टीवी में विशेष लेखन के लिए अलग डेस्क होता है उस विशेष डेस्क और काम करने वाले पत्रकारों का समूह भी अलग होता है किस से अपेक्षा की जाती है कि संबंधित विषय या क्षेत्र मैं उनकी विशेषज्ञता होगी। बीट किसे कहते है ? संवाददाताओं के बीच काम का विभाजन आम तौर पर उनकी दिलचस्पी और ज्ञान को ध्यान में रखते हुए किया जाता है। मीडिया की भाषा में इसे बीट कहते हैं। विशेष लेखन की भाषा और शैली • विशेष लेखन का संबंध जिन विषयों और क्षेत्रों से होता है, उनमें से अधिकांश तकनीकी रूप से जटिल होते हैं और उससे जुड़ी घटनाओं और मुद्दों को समझना आम पाठकों के लिए कठिन होता है। इसलिए इन क्षेत्रों...
#Excellentway Hi all students welcome my website. I want to say about my site that commerce subjects all pot will be upload this site. such as economic notes in Hindi medium and I will be upload and impotent questions.