भूमिका|समष्टि अर्थशास्त्र क्या है ? समष्टि अर्थशास्त्र का क्या अर्थ है ? अंग्रेज भाषा का Macro शब्द ग्रीक भाषा के मैक्रोस (Makros ) से लिया गया है जिसका अर्थ है -'बड़ा 'समष्टि अर्थशास्त्र को अर्थशास्त्र की उस शाखा के रूप में परिभाषित किया जाता है जो कि समस्त अर्थव्यवस्था के स्तर पर आर्थिक प्रशनों या आर्थिक समस्याओं का अध्य्यन करता है। जैसे -निवासियों का रोजगार ,अर्थव्यवस्था में उत्पादन वृद्धि,कीमत वृद्धि की समस्या,मंदी की समस्या आदि। समष्टि अर्थशास्त्र व्यष्टि अर्थशास्त्र से कैसे भिन्न है ? 1 )अध्य्यन का आधार व्यष्टि अर्थशास्त्र एक व्यक्ति ,एक गृहस्थ ,एक फर्म या एक -उधोग के स्तर पर दुलर्भता और चुनाव की समस्याओं का अध्य्यन करता है। समष्टि अर्थशास्त्र संपूर्ण अर्थव्यवस्था के स्तर पर दुलर्भता और चुनाव की समस्याओं का अध्य्यन करता है। उदहरण व्यष्टि अर्थशास्त्र में अध्य्यन किया जाता है की कैसे एक उपभोक्ता अपनी वस्तु...
#Excellentway Hi all students welcome my website. I want to say about my site that commerce subjects all pot will be upload this site. such as economic notes in Hindi medium and I will be upload and impotent questions.