उपभोक्ता संतुलन तटस्थता वक्र विश्लेषण|Consumer's Equilibrium Indifference Curve Analysis|Properties of Indifference Curve
उपभोक्ता संतुलन तटस्थता वक्र विश्लेषण|Consumer's Equilibrium Indifference Curve Analysis तटस्थता वक्र विश्लेषण उपयोगिता विश्लेषण में अंतर उपयोगिता विश्लेषण • उपयोगिता विश्लेषण की आधारभूत सीमा यह है कि यहाँ उपयोगिता के गणवाचक माफ की मान्यता पर आधारित है। • इस मान्यता मेें उपयोगिता को गणवाचक संख्याओं; जैसे- 1,2,3 आदि में व्यक्त किया जा सकता है। तटस्थता वक्र विश्लेषण • तटस्थता वक्र विश्लेषण की अवधारणा क्रमवाचक माप पर आधारित है । • इस अवधारणा के अनुसार, उपयोगिता को केवल उच्च या निम्न के अनुसार क्रम के रूप में दिया जा सकता है। • इसे कभी भी 1,2,3 आदि जैसे इकाइयों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। भुगतान संतुलन के तटस्थता वक्र विश्लेषण की मान्यताएँ i) उपभोक्ता की मौद्रिक आय दी हुई है तथा उसमें परिवर्तन नहीं होता है। ii) दोनों वस्तु एक-दूसरे के प्रतिस्थापन होती है। iii) उपभोक्ता विवेकशील है । वह सदैव अपनी संतुष्टि को अधिकतम करता...