भारत ,पाकिस्तान तथा चीन की विकास नीति पाकिस्तान में विकास रणनीतियां i) पाकिस्तान ने सर्वजनिक तथा निजी क्षेत्र वाले मिश्रित अर्थव्यवस्था प्रणाली को अपनाया। ii) 1988 में संरचनात्मक आर्थिक सुधार लागू किए गए जो निजी क्षेत्रक को प्रोत्साहन देना था। iii) सन् 1970 के दशक में पूंजीगत वस्तुओं के उद्योगों का राष्ट्रीयकरण किया गया। चीन में विकास रणनीतियां i) सन् 1958 में द ग्रेट लीप फॉरवड नामक अभियान शुरू किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बड़े पैमाने पर देश का औद्योगिकीकरण करना था। इस अभियान से लोगों को अपने घरों कें पिछवाड़े में उद्योगों लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। ii) विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र स्थापना किए गए। ऐसे भौगोलिक क्षेत्र जिनमें विदेशी निवेश को बढ़ावा देने के ध्येय से देश के सामान्य आर्थिक कानूनों को लागू नहीं किया जाता विशेष आर्थिक क्षेत्र कहलाते हैं। iii) चीनी में गणराज्...
#Excellentway Hi all students welcome my website. I want to say about my site that commerce subjects all pot will be upload this site. such as economic notes in Hindi medium and I will be upload and impotent questions.